जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि मेला: मुख्य मेले तक ही इस्तेमाल किए जाएंगे माता के प्रिंट थैले, एसडीएम ने तहसील में व्यापारियों और मंदिर समिति के साथ बैठक की

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में स्थित कूड़ेदान में माता के फोटो प्रिंट किए थैले मिलने पर एसडीएम ने खासी नाराजगी जताई है। उन्होंने व्यापारियों को मुख्य मेले तक ही माता के प्रिंट थैले का प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी है कि मुख्य मेले के बाद माता के प्रिंट थैले मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शुक्रवार को एसडीएम आकाश जोशी ने मंदिर समिति, स्थानीय व्यापारियों संग माता के प्रिंट किए थैलों को लेकर बैठक की। बैठक में मौजूद व्यापारियों का कहना था कि वह लोग एक माह पहले ही थैलों की डिमांड दे देते हैं। जिसमें से मुख्य मेले के लिए सैकड़ों की तादात में थैले बनकर पहुंच भी गए हैं। बताया कि अब इन थैलों को वापस करने पर उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। जिस पर एसडीएम ने कहा कि इस साल के मुख्य मेला अवधि तक ही व्यापारी माता के प्रिंट थैलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। बताया कि मेला अवधि समापन के बाद अगर किसी भी व्यापारी के पास प्रिंट थैले बरामद होते हैं, तो उन व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, अंकित अग्रवाल, अभिषेक ठाकुर, सचिन ठाकुर, निगम गुप्ता आदि रहे।

Ad