नवीनतम

पूर्णागिरि मेला : काली मंदिर क्षेत्र की दुकान में लगी आग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध श्री मां पूर्णागिरि मेले के दौरान काली मंदिर क्षेत्र में एक दुकान में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग से पूरी दुकान स्वाह हो गई। बताया जा रहा है कि रमेश चन्द्र तिवारी की दुकान न0 24 में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग से दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने ही आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह विकराल रूप ले चुकी थी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अस्थायी थाना काली मंदिर देवनाथ गोस्वामी के नेतृत्व में पुलिस, फायर सर्विस व एसडीआरएफ टीम मौके पहुंची और तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाते हुए कड़ी मेहनत कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आग पर काबू पाने में थाना काली मंदिर पुलिस, फायर स्टेशन टनकपुर तथा थाना भैरव मंदिर पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय दुकानदारों को करीब तीन घंटे लगे। आग की लपटों से पड़ोस में स्थित गिरीश चंद्र तिवारी की दुकान को भी आंशिक नुकसान हुआ है। आग की वजह से कुछ देर के लिए पूर्णागिरि मेले की यात्रा रोकनी पड़ी। आग पर काबू पाते ही यात्रा को ​​चालू कर दिया गया।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड