चंपावतटनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि मंदिर समिति ने की खर्राटाक गांव को सड़क से जोड़ने की मांग

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। मां पूर्णागिरि धाम के दर्शनों को पहुंचे उत्तराखंड वन विभाग के मुखिया हेड ऑफ फॉरेस्ट रंजन कुमार मिश्र को मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी के नेतृत्व में समिति की ओर से ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि मां पूर्णागिरि धाम के पुजारियों के पुश्तैनी गांव खर्राटका नेपाल सीमा से लगे टनकपुर- जौलजीबी मार्ग पर चूका से सिर्फ ढाई किलोमीटर दूर है। गांव धार्मिक ही नहीं पर्यावरणीय दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। नामी शिकारी जिम कॉर्बेट ने 20वीं सदी के चौथे दशक में इसी स्थान पर नरभक्षी बाघ का खात्मा किया था, लेकिन इतना महत्वपूर्ण गांव अभी तक सड़क विहीन है। मार्ग नहीं होने से पर्यावरण प्रेमी और सैलानी नहीं पहुंच पाते हैं। वहीं सुविधाएं नहीं होने से गांव के लोग भी पलायन कर चुके हैं।

Ad

मंदिर समिति पदाधिकारियों ने कहा कि अगर खर्राटका गांव को जिम कॉर्बेट स्थल तक चूका से सड़क मार्ग से जोड़ा जाए, तो न केवल गांव गुलजार होगा, बल्कि पर्यावरण और आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। इससे रिवर्स पलायन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। समिति ने ग्राम पंचायत कालीगूंठ (पूर्णागिरि) के राजस्व ग्राम खर्राटाक जिम कॉर्बेट स्थल को सड़क मार्ग से जोड़ने का आग्रह किया है। ज्ञापन देने वालों में मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, सचिव सुरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, ग्राम प्रधान पंकज तिवारी शामिल रहे। इससे पहले मंदिर पहुंचने पर मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने प्रमुख वन संरक्षक रंजन कुमार मिश्र का चुनरी ओढ़ाकर स्वागत करने के अलावा मंदिर की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व की जानकारी भी दी।