टनकपुर पुलिस के बाइक चोरी के खुलासे पर उठे सवाल, युवक को फर्जी तरीके से फंसाने का आरोप, लोगों ने सीएम को ज्ञापन भेज उठाई जांच की मांग
टनकपुर। पुलिस द्वारा बाइक चोरी के किए गए खुलासे पर सवालिया निशान लग गए हैं। नगर के तमाम लोगों ने तहसील में प्रदर्शन कर अभियुक्त को मामले में फर्जी तरीके से फंसाए जाने का आरोप लगाया है। बाद में लोगों ने सीएम के कैंप कार्यालय जाकर विधायक प्रतिनिधि के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। बाइक चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
तहसील में प्रदर्शन करने के बाद तमाम लोगों के साथ सीएम कैंप कार्यालय पहुंचे वार्ड नंबर चार के अलीम हुसैन पुत्र अली हुसैन ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा है कि उसका परिवार गरीब है। वह कई वर्षों से टनकपुर में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का लालन पालन कर रहा है। कहा है कि गत 13 सितंबर की सुबह लगभग 8.15 बजे अपने घर में अपने परिवार पत्नी बच्चो के साथ सो रहा था कि अचानक उसके घर के दरवाजे में जोर से बाहर से किसी ने कुछ मारा और दरवाजा खुल गया और बिना कुछ कहे उसके घर में दो लोग जबदस्ती घुस आये और उसकी पत्नी को धक्का देकर उसके पुत्र के साथ मारपीट कर उसे जबदस्ती अपने साथ ले जाने लगे। जब उसने पूछा की आप लोग कौन हो तब उन दो व्यक्तियों ने कहा कि उन्हें कोतवाल और सीओ साहब ने उसके पुत्र आसिफ को उठाने को भेजा है।
कहा है कि जब वह अपने पुत्र के बारे में पता करने कोतवाली गया और पता किया तो उसका पुत्र आसिफ कोतवाली में नही था। कहा है कि उसने मामले से सभासद के पति वकील अंसारी को भी अवगत कराया। जब उन्होंने पुलिस कर्मी से फोन पर बात की तो लड़के को कुछ देर में छोड़ देने की बात कही गई। अलीम हुसैन ने कहा है कि उसकी पत्नी शबाना दोपहर में कोतवाली गई थी। आरोप है कि तब पुलिस कर्मी उसके पुत्र को पीट रहे थे। वकील अंसारी और उसकी पत्नी को पुलिस ने कोतवाली से भगा दिया। बाद में पता चला कि पुलिस ने उसके लड़के को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार दिखाया है। आरोप है कि पुलिस ने उसके लड़के को फर्जी मामले में गिरफ्तार किया है। ज्ञापन में मामले के साथ ही पुलिस टीम के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। उधर, मामले को लेकर सीओ अविनाश वर्मा का कहना है कि मामला मेरे पास नही पहुंचा है। शिकायत उनके पास आएगी तो मामले की जांच की जाएंगी। प्रदर्शन करने वालों में अमनात, सद्दाम, सलमान, जाहिद, मुन्ना, फिरोज, मिथिलेश, जमीर, रामबानो, मो. इरशाद, जीशान, जावेद, जलील अहमद समेत बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं।