देवीधुरा में 12 दिनों तक चला ‘बग्वाल’ मेला हुआ संपन्न, मेला कमेटी की ओर से निकाली गई राधा कृष्ण की झांकी
चम्पावत। मां वाराही धाम देवीधुरा में आयोजित 12 दिनी बग्वाल मेला शनिवार 16 अगस्त को संपन्न हो गया। मेले का समापन मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट की मौजूदगी में किया गया। इस मौके पर देवीधुरा बाजार में मेला कमेटी ने राधा-कृष्ण की झांकी निकाली। मेले में सहयोग करने वालों को मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और पीठाचार्य पंडित कीर्ति बल्लभ जोशी ने पुरस्कार भी वितरित किए। मेले में 4 लाख से अधिक लोगों ने देवी के दर्शन किए।
इस बार देवीधुरा का मेला 5 अगस्त से शुरू हुआ था। सुप्रसिद्ध बग्वाल 9 अगस्त को हुई। मेला कमेटी के पदाधिकारियों, एनएसएस व जीआईसी के स्काउट के छात्रों को सम्मानित किया। साथ ही मेले के सफल आयोजन के लिए चार खाम, सात थोकों के प्रतिनिधियों, जिला पंचायत, पुलिस प्रशासन, बिजली विभाग, जल संस्थान, ग्रामीण बैंक, नैनीताल बैंक सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों का आभार जताया। इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे खिलाडियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मंदिर समिति के उपाध्यक्ष रमेश राणा, दिनेश चंद्र जोशी, दीपक चम्याल, ईश्वर सिंह बिष्ट, चंदन सिंह बिष्ट, लक्ष्मीदत्त जोशी, राजेंद्र बिष्ट, खीम सिंह लमगडिया, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुमन लता, हयात सिंह बिष्ट, खड़क सिंह बोहरा, नरेंद्र नाथ गोस्वामी, ठाकुर सिंह बिष्ट, जगदीश सिंगवाल, बद्री सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।
