जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत: लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के लिए बंपर घोषणाएं कर गए सीएम धामी, जानें होने जा रहे कौन से काम…

ख़बर शेयर करें -

संगज्यू- 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री धामी ने क्षेत्र विकास के लिए कई घोषणाएं की। जिसमें, लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी, लोहाघाट होली महोत्सव को प्रतिवर्ष राजकीय अनुदान दिया जाएगा।


लोहाघाट के गोरखानगर में अंबेडकर भवन का निर्माण किया जाएगा। लोहाघाट विधानसभा में मटियानी के रौसाल. किमतोली मार्ग को हॉट मिक्स की किया जाएगा। गुमदेश क्षेत्र के ग्राम पंचायत काल से तल्लादेश रमंला तक जोड़ा जाएगा। ग्राम सभा चमलदेव के धौलीसीलिंग में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। ग्राम पंचायत बालिक रोड के तोक जोशीखोला से शमशान घाट तक 3 किलोमीटर का सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेज भींगराड़ा में एनसीसी विषय खोला जाएगा। पाटी के सांगो-घिंगारुकोट बासुबास बसवाड़ी तक 4 किलोमीटर तक की सड़क सुधारीकर, डामरीकरण व विस्तारीकरण का कार्य किया जाएगा। चूपावत गौड़ी से किमतोली रोड का चौड़ीकरण व सुधारीकरण किया जाएगा। ग्राम पंचायत बाराकोट की अनुसूचित बस्ती खलकिना, विरला,
बजवाड़, ततकिना सड़क मार्ग का निर्माण किया जाएगा।


कामाजूला- रेघाड़ी- भनार मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं पनार पुल तक मिलान एवं विस्तारिकरण का कार्य किया जाएगा। लोहाघाट नगर पालिका का मास्टर प्लान के तहत सुनियोजित रूप से विकास किया जाएगां विकासखंड लोहाघाट अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत के आंतरिक मोटर मार्गो के 25 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा। विकासखंड लोहाघाट की ग्राम पंचायत सेलपेडू- मंडलक- गुरेड़ी एवं मजपीपल में चमलेश्वर गधेरे में लिफ्ट परियोजना पेयजल योजना बनाई जाएगी। ग्राम पंचायत ठाटा विकासखंड लोहाघाट का जूनियर हाई स्कूल का उच्चीकरण किया जाएगा। तथा लोहाघाट की रामलीला के लिए विशेष अनुदान दिया जाएगा।