टनकपुर में रेलवे ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर, कई लोग हुए बेघर
टनकपुर। रेलवे स्टेशन के समीप बने टिन शेड और कच्चे मकानों पर रेलवे का बुलडोजर चला है। रेलवे का कहना है कि ये सब अतिक्रमण कर बनाए गए थे। अतिक्रमण हटाए जाने से कई परिवार बेघर हो गए हैं। कार्रवाई को लेकर लोगों में रोष देखने को मिला।
सहायक इंजीनियर रेलवे पीलीभीत आरके मिश्रा और नायब तहसीलदार पिंकी आर्य के संयुक्त नेतृत्व जेसीबी मशीनों ने रेलवे परिसर की आवासीय कॉलोनी के समीप बने मकान, रेलवे स्टेशन से निकट शास्त्री चौक व आसपास के इलाके में रेलवे भूमि पर बने मकानों को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत ध्वस्त कर दिया गया। अभियान के तहत पांच दर्जन से अधिक अधिक कच्चे मकानों का हटाया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि फिर से रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण किया गया तो, अतिक्रमणकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर आरपीएफ के अधिकारी दीपक डांगर, सहवाज हुसैन, टनकपुर के कोतवाल चंद्रमोहन सिंह, एसएसआई सुरेंद्र कोरंगा, एसआई नवल किशोर समेत काफी संख्या में पुलिस व आरपीएफ का बल मौजूद रहा।