टनकपुरनवीनतम

टनकपुर के लिए रेलवे रविवार से शुरू कर रहा दो स्पेशल ट्रेनें

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। रेलवे प्रबंधन टनकपुर से दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। 28 अप्रैल से शुरू होने वाली यह दो मेला स्पेशल ट्रेनें बरेली और टनकपुर के बीच चलेंगी। मालूम हो कि चैत्र-वैशाख के महीनों में माँ पूर्णागिरि के दर्शन करने को भक्त भारी संख्या में पहुंचते हैं। सभी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे मंत्रालय ने उत्तराखंड को एक और स्पेशल ट्रेन देने का निर्णय लिया है। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होने की सूचना रेलवे ने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी करते हुए दी। टनकपुर के स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी ने बताया कि पूर्णागिरि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मेला स्पेशल ट्रेन 05308 चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन प्रतिदिन शाम 9:30 बजे टनकपुर से बरेली के लिए रवाना होगी। यह मेला स्पेशल ट्रेन बनबसा, खटीमा, पीलीभीत, बिजौरिया, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी से होते हुए सुबह 12:55 में बरेली जंक्शन पर पहुंचेगी। साथ ही बरेली से यह ट्रेन सुबह 2:25 बजे रवाना होगी जो सुबह 5:55 बजे टनकपुर पहुंचेगी।
इसके साथ टनकपुर-मथुरा जंक्शन ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 05062, 05061 की अवधि को भी 30 अप्रैल से 31 दिसंबर तक विस्तार दे दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विशेष ट्रेन का संचालन टनकपुर-मथुरा जं से हफ्ते में केवल सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को ही होगा। इसके अलावा दूसरी ट्रेन बरेली से तड़के 2:25 में टनकपुर के लिए चलेगी।