टनकपुर में अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे ने 58 नोटिस चस्पा किए, लोगों में मचा हड़कंप
सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने अतिक्रमण हटाने के लिए सात दिन का समय दिया
टनकपुर/चम्पावत। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से रेलवे स्टेशन के पास रेलवे वार्ड और कॉलोनी में 58 स्थानों पर नोटिस चस्पा कर संबंधित लोगों को सप्ताह भर में अतिक्रमण हटाने समय दिया है। नोटिस चस्पा होने पर आक्रोशित लोगों ने सभासद के नेतृत्व में सीएम कैंप कार्यालय में ज्ञापन देकर रेलवे की कार्रवाई को रोकने की मांग की। उन्होंने कहा कि मामला हाईकोर्ट में लंबित है। इसके बावजूद रेलवे की ओर से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

मंगलवार को रेलवे के सेक्शन इंजीनियर की ओर से आरपीएफ के इंस्पेक्टर रंदीप कुमार के नेतृत्व में टीम रेलवे वार्ड और कॉलोनी में सड़क किनारे नोटिस चस्पा करने का कार्य शुरू किया गया। नोटिस चस्पा होने की जानकारी मिलने पर वार्ड तीन के सभासद दिलदार अली के नेतृत्व में सीएम कैंप कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से लोगों को नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है। बताया कि मंगलवार को चस्पा किए गए नोटिस में सात दिन का समय देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है जबकि शासन-प्रशासन से अनुमति ली जाती है।उन्होंने कहा कि मामला हाईकोर्ट में लंबित होने के बावजूद रेलवे की ओर से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इससे सैकड़ों लोग बेघर हो जाएंगे। बाद में संबंधित लोगों ने एसडीएम कार्यालय में भी ज्ञापन सौंपा।



