जनपद चम्पावत

बारिश ने बाराकोट के पाड़ोसा सेरा गांव में कृषि भूमि को पहुंचाया बड़ा नुकसान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पिछले दिनों तीन दिन तक हुई भीषण बारिश की वजह से बाराकोट ब्लाक के पाड़ासों सेरा गांव में भी कृषि भूमि को खासा नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से तत्काल उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान हरीश, कृष्णा अधिकारी, शंकर सिंह, मोहन सिंह, प्रदीप अधिकारी, हरीश अधिकारी आदि ने बताया कि पिछले दिनों आई बारिश में सड़क का सारा पानी उनके खेतों की ओर बहा। जिससे उनके खेतों के बीच से नाला बन गया। कृषि भूमि को खासा नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से खेतों को बचाने के लिए कार्य किए जाने के साथ ही मुआवजा देने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर कहा है कि उनके गांव में आज तक कोई विकास कार्य नहीं हो पाए हैं। गांव में हॉस्पिटल ना होने के कारण गांव वालों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। एक छोटे से दर्द के इलाज को भी लोहाघाट जाना पड़ता है। गांव में इंटर तक स्कूल ना होने के कारण स्कूली बच्चों को आधे में ही पढाई छोड़नी पड़ती है या फिर पांच किलोमीटर से भी ज्यादा दूर पैदल जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा है कि ग्राम पड़ासों सेरा वाली रोड का अभी तक सिमल खेत (अल्मोड़ा) वाले मोटर मार्ग में मिलान नहीं हो पाया है। इस मोटर मार्ग के जुड़ने से गांव के लोगों के लिए रोजगार उत्पन्न होने की बहुत ज्यादा सम्भावनाएं हैं। गांव में अभी तक रास्ते नहीं बन पाए हैं। जिसके चलते लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गांव में अभी तक सोलर लाइट और पानी की व्यवस्था भी नहीं हो पाई है। कहा गया है कि फर्त्याल गधेरे में बारिश के वक्त रोड का पूरा पानी इकट्ठा होकर कृषि भूमि को नुकसान पहुंचाता है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से उनकी दिक्कतों को दूर करने की मांग की है।