जनपद चम्पावत

राजू गड़कोटी ने लोहाघाट क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर सीएम को सौंपे मांग पत्र

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी ने सप्तेश्वर भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री से मुलाकात कर क्षेत्रीय जनता की भावनाओं के अनुरूप लोहाघाट की मुख्य समस्याओं को उनके सम्मुख रखते हुए उनके निदान के लिए सकारात्मक पहल करने का मांग पत्र सौंपा।
सीएम को ज्ञापन सौंप कर गड़कोटी ने सरयू लिफ्ट योजना की स्वीकृति एवं पूरी होने तक वैकल्पिक रूप से कम खर्चे में और कम समय में कोली ढेक झील से पेयजल की व्यवस्था करने हेतु अनुरोध पत्र दिया। साथ ही सीमांत क्षेत्र के सबसे पुराने पॉलिटेक्निक कॉलेज में इंजीनियर की कक्षाएं संचालित करने के लिए भी मांग पत्र सौंपते हुए कहा है कि पॉलिटेक्निक के पास इंजीनियरिंग कॉलेज की कक्षाएं संचालित करने हेतु भूमि उपलब्ध है। इसके अलावा गड़कोटी ने सबसे पुराने डिग्री कॉलेज लोहाघाट में विधि संकाय की कक्षाएं संचालित करने, पूर्व में आवंटित निर्माणाधीन सीमेंट फैक्ट्री में क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से उद्योग स्थापित करने, फोर्ती में स्थित खेल मैदान हेलीपैड को पूर्व विधायक स्व. कृष्ण चंद्र पुनेठा के नाम रखे जाने का मांग पत्र सीएम को सौंपा।
राजू गड़कोटी ने बताया कि पूर्व में भी युवाओं के हितार्थ जनपद में लघु उद्योग की स्थापना हेतु मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक पहल का आश्वासन भी दिया गया है। वहीं बताया कि लोहाघाट क्षेत्र की जनता पेयजल समस्या को लेकर विगत 15 वर्षों से बहुत चिंतित है, जिस हेतु समय रहते वैकल्पिक व्यवस्था करना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यदि जनता की भावनाओं के अनुरूप मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक पहल की गई तो वह स्वयं भी इस कार्य के लिए अपने स्तर से पहल करेंगे। बताया कि उनका उद्देश्य क्षेत्र की जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना एवं युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना रहेगा, जिसके लिए वह निरंतर कार्य करते रहेंगे।

Ad