जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

रामलीला कमेटी व नगर उद्योग व्यापार मंडल बना गरीब परिवार का सहारा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। लंबा रेस्क्यू अभियान चला कर शारदा नदी पर बने टापू से बचाए गए परिवार की मदद को रामलीला कमेटी व नगर उद्योग व्यापार मंडल आगे आया। दोनों ही संस्थाओं के लोगों ने बचाए गए परिवार के लिए कपड़ों व भोजन का प्रबंध कराया। टनकपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष शाहिद हुसैन, शुभम पांडे, अंकित अग्रवाल, मोहित गडकोटी ने आपदा से बचे परिवार को वस्त्र एवं फल वितरित किए। वहीं कोरोना महामारी में बढ़ चढ़कर मदद का कार्य कर रही नवयुवक रामलीला कमेटी की ओर से बचाए गए परिवार के लिए भोजन एवं नाश्ता का प्रबंध कराया। इस कार्य में विशाल अग्रवाल, मनोज प्रजापति, अंकुर टंडन, मयंक पंत, संजय प्रजापति आदि शामिल रहे।

ग्रामीणों ने जताया स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस का आभार


टनकपुर। लगातार हो रही बारिश के चलते शारदा नदी के उफान में आने से एक परिवार आपदा की चपेट में आने से बाल बाल बच गया। इस कार्य में स्थानीय पुलिस प्रशासन का प्रयास सराहनीय रहा। स्थानीय निवासी हरीश हैसियत ने बताया कि कल देर रात से पुलिस द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। आज सुबह शारदा का जलस्तर बढ़ने की बाद भी स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस द्वारा मिशन हौसला के तहत साहस और शौर्य का परिचय देते हुए ऑपरेशन में सफलता हासिल कर उस परिवार को एक विपरीत आपदा से बचाया है। जिसके लिए स्थानीय जनता इनके कार्यों की सराहना करती है।

मनिहारगोठ चौकी प्रभारी की हो रही चौरतफा प्रशंसा

टनकपुर। शारदा नदी के टापू में फंसे परिवार को सकुशल बचाने के लिए मनिहारगोठ चौकी प्रभारी तेज कुमार की चौरतफा प्रशंसा हो रही है। मनिहारगोठ चौकी पुलिस को गुरुवार की रात करीब साढ़े 11 बजे नदी के ​बीचों बीच बने टापू में कुछ लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली। नेटवर्क की समस्या के चलते वह इस जानकारी को उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंचा पाए। इसके बाद मनिहारगोठ चौकी प्रभारी तेज कुमार रात्रि में ही शारदा बैराज कंट्रोल रूम गए और एनएचपीसी प्रशासन को नदी के बीच कुछ लोगों के टापू में  फंसे होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही एनएचपीसी प्रशासन ने फाटक बंद कर पानी की तेज रफ्तार को कम किया। मनिहारगोठ पुलिस चौकी प्रभारी तेज कुमार ने बताया कि अपनी सर्विस के दौरान पहली बार उन्हें ऐसा मंजर देखने को मिला। तेज कुमार ने टापू में फंसे लोगों को बचाने के लिए अ​थक प्रयास किया। उनके द्वारा किए गए प्रयास रंग लाए और शुक्रवार की सुबह फंसे हुए परिवार को सकुशल बचाया जा सका।

Ad