टनकपुर में उत्तरांचल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रामलीला मंचन हुआ शुरू
टनकपुर। उत्तरांचल रामलीला कमेटी के तत्वावधान में कोविड नियमों का पालन करते हुए 15वें भव्य रामलीला मंचन का गुरुवार की रात शुभारंभ हुआ। रामलीला मंचन का उद्घाटन उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने किया। फीता काटने के बाद दोनों ने दीप प्रज्जवलित किया और आरती की। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वागत गीत प्रस्तुत किया। पहले दिन नारद मोह की लीला का सुंदर मंचन किया गया। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया एवं जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने सभी को प्रभु श्री राम के आदर्शों को अपनाने व उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कमेटी अध्यक्ष अम्बा दत पंत बताया कि कोरोना महामारी के चलते विगत दो वर्ष रामलीला का आयोजन नहीं हो पाया, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी का प्रकोप कम होने पर कमेटी द्वारा रामलीला मंचन किया जा रहा है। दस दिन चलने वाले महोत्सव में स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला का सुंदर मंचन किया जाएगा। कमेटी के सदस्य मुकेश जोशी ने बताया कि कोरोना का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है। इसलिए रामभक्तों से अपील है कि वह कोविड नियमों का पालन करते हुए सुंदर रामलीला मंचन का आनंद उठाएं। इस अवसर पर चंद्रशेखर गहतोड़ी, गोविंद नरियाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।