चम्पावत में जानवर चराने गई महिला के साथ दुष्कर्म, नेपाली मजदूर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
चम्पावत। विकास खंड क्षेत्र के एक गांव में जानवर चराने गई एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी मिलते ही सनसनी फैल गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक नेपाली मजदूर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। साथ ही धारा 164 के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं।
कोतवाली में दी गई तहरीर के मुताबिक चम्पावत विकासखंड मुख्यालय से करीब 39 किमी दूर के एक दूरस्थ गांव की एक महिला 27 अगस्त के अपरान्ह जंगल में जानवर चराने गई थी। आरोप है कि घर लौटते वक्त उसे अकेला पाकर पेयजल लाइन डालने के काम में लगे एक नेपाली मजदूर ने दबोच लिया और मुंह पर कपड़ा बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस ने 28 अगस्त की रात आरोपित शंकर लाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया। चम्पावत जिले में काम करने वाला आरोपित मजदूर नेपाली मूल का बताया गया है। मामले की जांच दरोगा राधिक भंडारी को सौंपी गई है।