चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : फोटो वायरल करने की धमकी देने पर एक महिला समेत तीन के खिलाफ मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। एक युवती से छेड़खानी करने और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने पर पुलिस एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

गुरुवार की सुबह पीड़ित युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि युवती की मामी ने बहला फुसलाकर उसकी मुलाकात रुद्रपुर में दो लड़कों से कराई थी। आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ बूम में उन्हीं दो लड़कों ने छेड़खानी की और फोटो वायरल करने की धमकी दी। जिसमें युवती की मामी भी शामिल है। बताया कि उन्होंने उनकी बेटी के साथ गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी भी दी है। जिससे उनकी बेटी काफी परेशान है। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर के आधार पर युवती की मामी मानवी सहित करन राजपूत और शिवम कश्यप पर पुरानी धारा 354, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा को सौंपी गई है।

Ad