Friday, August 8, 2025
नवीनतमनैनीताल

नैनीताल प्रशासन का त्वरित एक्शन, जंगल में फंसे तीन युवकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया

ख़बर शेयर करें -

एसडीएम नैनीताल और कालाढूंगी की टीम ने दिखाया जज़्बा और हिम्मत

नैनीताल। गुरुवार 7 अगस्त की शाम को रानीकोटा– फतेहपुर – छड़ा मार्ग पर आड़ियां छड़ा के बीच भारी मलबा गिरने से जंगल में हिमांशु बदलाकोटी और उनके दो साथी फंस गए। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी नैनीताल के त्वरित निर्देश पर एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलीक, एसडीएम कालाढूंगी परितोष वर्मा और जिला आपदा प्रबंध अधिकारी कमल मेहरा ने समन्वित राहत अभियान शुरू किया।

राहत योजना के तहत, नैनीताल की ओर से एसडीएम नैनीताल और कोटाबाग की ओर से एसडीएम कालाढूंगी अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। मलबा हटाने, कोटाबाग के रास्ते से लोगों को निकालने और स्थानीय स्तर पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रयास तुरंत शुरू किए गए। बारिश और अंधेरे के बावजूद जिला आपदा कंट्रोल रूम से लगातार समन्वय बनाए रखा गया। अंततः रात 10:30 बजे प्रशासन की सूझबूझ और टीमवर्क से तीनों युवकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

Ad