जनपद चम्पावतटनकपुर

राशन ​डीलरों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक को सौंपा

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। अपनी विभिन्न मांगों व समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर क्षेत्र के राशन डीलरों ने ​विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। बुधवार को क्षेत्र में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी राशन डीलरों का एक शिष्टमंडल मिला था। सीएम को भेजे गए ज्ञापन में राशन डीलरों ने एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत प्रत्येक दुकानदार को जॉब सिक्यूरिटी देने, कमिशन बढ़ाने, मानदेय देने, कोविड 19 में जान जोखिम में डाल कर कार्य करने के लिए उन्हें कोरोना वॉरियर घोषित करते हुए प्रोत्साहन राशि दिए जाने, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का किराया भाड़ा दिलाए जाने, एसएफवाई वर्ग का राशन बढ़ाए जाने व कमिशन केंद्र की योजना के बराबर किए जाने, उपभोक्ताओं को मिट्टी का तेल उपलब्ध कराए जाने, राशन ​डीलरों को इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में ​चर्चित शर्मा, मानी चंद, अशोक कलखुड़िया, चंद्रमोहन धानिक, महेंद्र ऐरी, लक्ष्मण सिंह पाटनी, भुवन राम, राकेश कोहली, वकील अंसारी आदि शामिल रहे।

Ad
Ad