चंपावतटनकपुरनवीनतमशिक्षा

टनकपुर महाविद्यालय में हुआ रेड क्रॉस इकाई का गठन

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में मंगलवार को रेड क्रॉस इकाई का गठन किया गया। इकाई प्रभारी के रूप में डॉ. सुषमा मक्कड़ सहायक प्राध्यापक शिक्षा शास्त्र विभाग एवं सह प्रभारी के रूप में डॉ. विमल जोशी सहायक प्राध्यापक वाणिज्य विभाग को नियुक्त किया गया|

Ad

कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. अनुपमा तिवारी ने रेड क्रॉस समिति को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि इकाई मानव जीवन के स्वास्थ्य की सुरक्षा करने एवं शांति का वातावरण बनाने में सहयोग प्रदान करेगी। इकाई के तत्वावधान में समय-समय पर महाविद्यालय में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करवाए जाएंगे। रेड क्रॉस इकाई के तत्वावधान में समस्त छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस विषयक एल्बेंडाजोल दवाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सुल्तान सिंह यादव, सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान, डॉ. सुषमा मक्कड़, सहायक प्राध्यापक शिक्षा शास्त्र, डॉ. विमल जोशी सहायक प्राध्यापक वाणिज्य विभाग, डॉ. किरण दानू सहायक प्राध्यापक हिंदी विभाग तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Ad