चम्पावत : शिशु मंदिर की शिक्षिका ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
चम्पावत। जनपद की एक शिक्षिका ने सड़क पर गिरे पड़े मिले पांच हजार रुपये ग्रामीण को लौटा कर ईमानदारी की मिशाल पेश की है। लोहाघाट विकास खंड के गुमदेश क्षेत्र में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर चमदेवल की शिक्षिका कविता 11 मार्च को स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाते वक्त रास्ते में पांच हजार रुपये गिरे मिले। कविता ने इसकी सूचना शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह बोहरा को देने के साथ सोशल मीडिया के जरिए भी आम लोगों तक पहुंचाई। सूचना मिलने पर गुमदेश के डकला निवासी हयात नाथ गोस्वामी ने पांच हजार रुपये गिरने की जानकारी दी। इसके लिए उन्होंने नोटों की पहचान भी बताई। गोस्वामी ने बताया कि वह बैंक से पांच हजार रुपये निकाल कर घर को लौट रहा था, तभी रास्ते में ये रकम गिर गई। 12 मार्च को हयात नाथ गोस्वामी को उसके रुपये लौटा दिए गए। रुपये वापस मिलने से गदगद गोस्वामी ने शिक्षिका और शिशु मंदिर के स्टाफ का आभार जताया है।