चंपावतजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य तेज़, प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

ख़बर शेयर करें -

राहत-बचाव कार्यों में प्रशासन सक्रिय, जन सुरक्षा के साथ पशुधन भी प्राथमिकता, जिलाधिकारी के नेतृत्व में राहत कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग

टनकपुर/चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार की निगरानी में जनपद में हो रही भारी वर्षा से उत्पन्न जलभराव एवं आपदा की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से सक्रिय है। प्रशासन ने ग्राउंड जीरो पर सक्रिय मोर्चा संभाल रखा है। प्रशासन का प्रयास है कि किसी भी परिस्थिति में आम नागरिकों की सुरक्षा से समझौता न हो।

जन सुरक्षा के साथ-साथ पशुधन की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, स्वास्थ्य, सिंचाई, पशुपालन एवं राजस्व विभाग की टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्रों में तैनात रहकर राहत-बचाव कार्यों को अंजाम दे रही हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ-साथ उनके भोजन, रहने व आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। प्रशासन का संकल्प है कि आपदा की इस कठिन घड़ी में प्रत्येक प्रभावित परिवार एवं पशुपालक को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। पचपकरिया (पूर्णागिरि तहसील) में जलभराव की स्थिति में एनडीआरएफ ने राफ्ट की सहायता से 16 लोगों एवं 04 पशुओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया। यहां किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। देवीपुरा एवं गुदमी में सेना एवं एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने 20 ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला।

आनंदपुर, छिनीगोठ एवं ज्ञानखेड़ा में जलभराव कम होने से एसडीआरएफ द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। वहीं एसडीएम आकाश जोशी ने समस्त अधिकारियों के साथ थ्वालखेड़ा, खेतखेड़ा, किरोड़ा नाले गैडाखाली, उचोलीगोठ, का निरीक्षण किया। वहीं खेतखेड़ा निवासी राजेंद्र प्रसाद का मकान आपदा की जद में आने के कारण परिवार को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। वहीं सिंचाई विभाग को बैरिकेड लगाने के निर्देश दिए हैं। बनबसा में रेस्क्यू किए गए लोगों को राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए राहत शिविर में सुरक्षित स्थानांतरित कर भोजन एवं रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

पूर्ति विभाग द्वारा 80 तथा राजस्व विभाग द्वारा 50 (कुल 130) खाद्यान्न किट (आटा, चावल, नमक, मसाले, चीनी, चायपत्ती व दूध) प्रभावित परिवारों को वितरित किए गए। लगभग 200 परिवारों को भोजन के पैकेट तैयार कर वितरित किए जा रहे हैं। सिंचाई विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार हुद्दी नदी के चैनलाईजेशन एवं ड्रेंचिंग का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा है कि आपदा प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जा रही है तथा संवेदनशील क्षेत्रों में निवासरत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट तहसील के ग्राम सिरोड़ी पट्टी, रौशाल में 16 परिवारों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय रौशाल में सुरक्षित शिफ्ट किया गया तथा भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था की गई। ग्राम मंगोली में एक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुआ तथा पांच परिवारों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर अनुमन्य धनराशि उपलब्ध कराई गई।