जनपद चम्पावतनवीनतम

राज्य आंदोलनकारी गड़कोटी ने सीएम के समक्ष बाराकोट में डिग्री काॅलेज खोलने समेत कई मांगें उठाईं

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजू गडकोटी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लोहाघाट प्रवास के दौरान मुलाकात कर नगर की भूमि को फ्री होल्ड करने, उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करने, जनपद चम्पावत में पासपोर्ट कार्यालय एवं मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने, महाविद्यालय लोहाघाट में लाॅ की कक्षाएं संचालित करने, लोहाघाट एवं आसपास के क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु सरयू लिफ्ट पेयजल योजना को गति देने, कृषि विज्ञान केंद्र लोहाघाट में कृषि विश्वविद्यालय की शाखा अथवा उद्यान प्रशिक्षण केंद्र खोलने, लोहाघाट में सीवर लाइन एवं जनपद चम्पावत के पर्यटन स्थलों के विकास सहित बाराकोट तहसील में उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति करने, बाराकोट में डिग्री कॉलेज की स्थापना करने सहित क्षेत्र के विकास की मांगों को लेकर पत्र सौंपे। इसके साथ ही उन्होंने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करने एवं पेयजल योजना हेतु डीपीआर की राशि और अवमुक्त करने, लोहाघाट की सुप्रसिद्ध रामलीला एवं होली को आर्थिक सहयोग करने सहित विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा करने के साथ ही विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किए जाने पर आभार व्यक्त किया।