नवीनतमनैनीताल

हल्द्वानी में छात्र संघ अध्यक्ष सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, कोतवाली में जमकर हुआ बवाल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल के डॉक्टर के साथ मारपीट करने के मामले और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष सूरज रमोला सहित पांच छात्र नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एमबीपीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष सूरज रमोला समेत अन्य पांच छात्र नेताओं के खिलाफ पुलिस ने लूट और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

गुरुवार को हल्द्वानी कोतवाली में बड़ी संख्या में पहुंचे छात्र नेताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र नेताओं ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा छात्र संघ अध्यक्ष सहित अन्य पांच लोगों पर गलत तथ्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसका पूरी छात्र संघ समिति विरोध कर रही है। छात्र नेता सूरज रमोला ने कहा अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मरीज के साथ इलाज के नाम पर लूट की जा रही है। जिसका उन्होंने विरोध किया। छात्र संघ की तरफ से एक पत्र भी पुलिस को दिया गया है।

डॉक्टर की लिखित शिकायत में लूटपाट का भी जिक्र किया गया है जो पूरी तरह से गलत है। ऐसे में पुलिस ने मारपीट के साथ लूटपाट का भी मुकदमा छात्र संघ अध्यक्ष एवं उनके अन्य साथियों पर किया है। इसके विरोध में उन्होंने गुरुवार को कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया। कोतवाली में काफी देर तक हंगामे के बाद किसी तरह से पुलिस ने मामले को शांत कराया। पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में काफी देर तक छात्र नेताओं और पुलिस में वार्ता हुई। जिसके बाद पुलिस के आश्वासन के बाद छात्र नेताओं ने धरना और हंगामा खत्म किया। वह इस पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहानी ने कहा छात्र नेताओं की एप्लीकेशन ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।