चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में जिला पंचायत के निर्दलीय प्रत्याशी के साथ मारपीट की, एक कर्मी समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ख़बर शेयर करें -

बनलेख-ललुवापानी रोड पर हुई वारदात, सोने कि चैन व रुद्राक्ष की माला भी गायब, जिला पंचायत की शक्तिपुरबुंगा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं दुग्ध संघ निदेशक कृष्णानंद जोशी

Ad Ad

चम्पावत। जिला पंचायत की शक्तिपुरबुंगा सीट के प्रत्याशी, चम्पावत दुग्ध संघ के निदेशक और भाजपा चंपावत नगर मंडल के महामंत्री कृष्णानंद जोशी के साथ एक अन्य प्रत्याशी के 6 समर्थकों ने मारपीट की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक ग्राम विकास अधिकारी सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Ad Ad

कृष्णानंद जोशी ने बताया कि 26 जुलाई की रात वे अपने भांजे के साथ अपने घर पल्सो को जा रहे थे, तभी बनलेख से ललुवापानी रोड पर खड़े एक निर्दलीय प्रत्याशी के 6 समर्थकों ने कार को रुकवाया और उनकी पिटाई कर दी। एक व्यक्ति ने उन्हें थप्पड़ भी जड़ा। थप्पड़ मारने का यह वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है। बताया गया कि पिटाई करने वाले लोगों में से कई नशे में थे। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ और अन्य जरूरी कार्रवाई की। पिटाई से चोटिल जोशी को जिला अस्पताल ले जाया गया। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पिटाई के बाद से उनके गले में सोने की चैन और रुद्राक्ष की माला भी गायब है।


चम्पावत के कोतवाल बीएस बिष्ट ने बताया कि कृष्णानंद जोशी की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2), 191 (2) और 352 के तहत 27 जुलाई को मामला दर्ज किया गया है। ग्राम विकास अधिकारी देव सिंह मेहता, गैस गोदाम कर्मी विनोद कुंवर, मोहित सिंह, अमित सिंह, मनीष महर, सरपंच और कुछ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच दरोगा राजेश मिश्रा को सौंपी गई है। चम्पावत जिला पंचायत की शक्तिपुर बुंगा सीट से कुल 5 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा समर्थित मनमोहन बोहरा और कृष्णानंद जोशी के बीच बताया जा रहा है।

बीच बचाव करने वाले व्यक्ति को किया घायल, मुकदमा दर्ज

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर से लगे एक गांव में बीच बचाव करने गए एक व्यक्ति को हमला कर बुरी तरह चोटिल करने का आरोप है। जख्मी व्यक्ति का बरेली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल की हालत नाजुक हालत के चलते गंगा सिंह के बेटे संजय सिंह धौनी ने टनकपुर कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर अर्जुन, राहुल, संदीप और दीपांशु के खिलाफ बीएनएस की धारा 117 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच एसआई राकेश कठायत को सौपी गई है।

Ad Ad Ad Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड