टनकपुरनवीनतम

पूर्णागिरि क्षेत्र के गौजाजाली में पेड़ काटने के मामले में तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पूर्णागिरि धाम क्षेत्र के गौजाजाली गाड़ इलाके में बड़ी संख्या में कुकाट के पेड़ काटने के मामले में वन विभाग की टीम ने जांच की। मौके पर आरक्षित के बजाय गौजा नाप भूमि में कुकाट प्रजाति के 32 पेड़ काटना पाया गया। तीन आरोपियों के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विभाग ने जांच शुरू कर दी है।

गुरूवार को गौजाजाली गाड़ क्षेत्र के जंगल में बड़ी संख्या में कुकाट के पेड़ काटने की शिकायत पर डीएफओ रमेश चंद्र कांडपाल ने जांच के निर्देश दिए थे। इस मामले में बूम रेंजर गुलजार हुसैन के नेतृत्व में टीम ने टनकपुर-जौलजीबी मार्ग पर गौजाजाली गाड़ क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण कर जांच की। जांच के बाद रेंजर हुसैन ने बताया कि निरीक्षण में नाप भूमि से झाड़ीनुमा और कुकाट के छोटे पेड़ काटना पाया गया। आरक्षित वन भूमि से किसी प्रकार का अवैध पातन नहीं किया गया है। कुल 32 सूखे एवं हरे पेड़ काटे गए हैं। इस मामले में आरोपी कौलीकलाड़ी निवासी नाथ पांडेय, कमलापति तिवारी, प्रकाश तिवारी के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। टीम में डिप्टी रेंजर रवींद्र लाल, वन बीट अधिकारी मोहन धामी, भरत सिंह आदि शामिल रहे।