नवीनतम

मां पूर्णागिरि मेला # मेला मजिस्ट्रेट ने टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष को भेजा नोटिस

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम में ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक चलाए जा रहे वाहनों से टैक्सी यूनियन की ओर से प्रति वाहन प्रति दिन 1200 रुपये वसूले जाने की शिकायत को मेला मजिस्ट्रेट ने गंभीरता से लिया है। इसको लेकर उन्होंने टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विनोद बिष्ट को नोटिस जारी किया है। जिसमें यूनियन अध्यक्ष को दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। चेतावनी दी है कि यदि अनुबंध व शर्तों के उल्लंघन का मामला पाया गया तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। मेला मजिस्ट्रेट हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि एक हजार रुपये प्रति वाहन को लेकर टैक्सी यूनियन अध्यक्ष के साथ अनुबंध किया गया है। जिसके बाद विगत दिनों पूर्व भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष मदन कुमार द्वारा टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विनोद बिष्ट द्वारा 1200 रुपए प्रति वाहन लिए जाने की सूचना दी गई। जिसे गंभीरता से लिया गया है। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड