लापता पर्यटकों को रेस्क्यू टीम ने खोज निकाला, सीएम धामी ने लिया संज्ञान, हेलीकाप्टर का किया प्रबंध


पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में लापता हुए यूपी के दो पर्यटकों को जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने खोज निकाला है। पर्यटकों के लापता होने के प्रकरण का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया और जिला प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। लापता पर्यटकों की हालत को गंभीर देखते हुए उचित उपचार के लिए हायर सेंटर पहुंचाने को सीएम धामी ने हेलीकाप्टर का भी प्रबंध किया है।

तीन दिन पहले मुनस्यारी के खलियाटॉप क्षेत्र में भ्रमण को निकले यूपी के दो पर्यटक 27 वर्षीय संतोष कुमार व 25 वर्षीय विशाल गंगवार भटक गए थे। उनकी ओर से फोन पर दी गई सूचना के सूचना के आधार पर पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाया। काफी मशक्कत के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया। उनकी ओर से भेजी गई मोबाइल लोकेशन पर भी वे नहीं मिले। मंगलवार को जब मामला सामने आया तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मामले का संज्ञान लिया और जिला प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करते हुए राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से पर्यटकों की खोजबीन के लिए वृहद अभियान चलाया। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने मंगलवार की शाम को पर्यटकों को खोज निकाला। सीएम धामी ने ट्वीट कर बताया है कि दोनों पर्यटकों को सकुशल खोज निकाला गया है। उनके घायल होने के चलते उनको उचित उपचार के लिए हायर सेंटर भेजने को हेलीकाप्टर की व्यवस्था की गई है। सीएम ने ट्वीट में कहा है कि … जनपद पिथौरागढ़ के खलियाटॉप (मुनस्यारी) में पीलीभीत, उत्तर प्रदेश निवासी दो पर्यटक लापता हो गए थे, जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही मैंने पर्यटकों के त्वरित रुप से खोज एवं बचाव के निर्देश जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को दे दिए थे। जिला प्रशासन द्वारा दोनों लापता पर्यटकों को रेस्क्यू कर लिया गया है एवं उनके उपचार हेतु हायर सेंटर भेजने के लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था कर दी गई है।
