नवीनतम

जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण सूची हुई जारी, चम्पावत की सीट अनारक्षित, घमासान मचना तय…

ख़बर शेयर करें -

देहरादून/चम्पावत। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत उत्तराखंड के हरिद्वार जिले को छोड़ कर अन्य सभी जिलों में ग्राम पंचाचत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के चुनाव संपन्न हो गए हैं। कल गुरुवार को नतीजे भी सामने आ गए हैं। अब लड़ाई जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुखों की होगी। इस बीच जब जिला पंचायत सदस्य बने नेता अध्यक्ष बनने की तिकड़म जुड़ाने में लगे थे, तभी निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी है। सूची ऐसी जारी हुई है कि कुछ जिलों में बड़े बड़े दिग्गजों के अरमानों पर पानी फिरता दिख रहा है। फिलहाल यह अन्नितम सूची जारी है, जिसमें चम्पावत जिले को अनारक्षित रखा गया है। चम्पावत जिले की बात करतें तो यहां फिलहाल के हालात से ​जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट को लेकर भाजपा में ही घमासान मचना तय दिख रहा है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड