उत्तराखण्डहादसा

मॉर्निंग वॉक पर निकले थे रिटायर्ड ​हवलदार को कार ने कुचला, दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड ​हवलदार को कार ने कुचल दिया। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। कार चालक फरार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पीपलपोखरा मुखानी निवासी 45 वर्षीय बलवंत सिंह धामी दो साल पहले ही हवलदार पद से रिटायर्ड हुए थे। मृतक के चचेरे भाई भवान सिंह के मुताबिक रविवार की सुबह बलवंत सिंह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। वापसी के दौरान चार मंजिल मुखानी के पास तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना के बाद मौके पर परिजन पहुंचे जहां परिजन घायल अवस्था में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद से एक कार चालक फरार चल रहा है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड