शारदा नदी के खनन से अब तक प्राप्त हुआ 4.91 करोड़ का राजस्व
टनकपुर। शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में चल रहे खनन कार्य से अब तक 4.91 करोड़ रुपये का राजस्व मिल चुका है। तीन माह में 1.52 लाख घन मीटर उपखनिज की निकासी हुई है। इस सत्र में 3.22 लाख घन मीटर खनन करने का लक्ष्य रखा गया है। नदी से रोजाना करीब एक हजार घन मीटर उप खनिज की निकासी हो रही है। डीएलएम महावीर सिंह ने बताया कि करीब 550 वाहन खनन निकासी में लगे हैं। निकासी के लिए डाउन स्ट्रीम में तीन कांटे लगाए गए हैं। जिनमें दो शारदा बैराज तथा एक कालाझाला के पास लगाए हैं। खनन कार्य में स्थानीय लोगों के साथ ही यूपी व अन्य राज्यों के 600 से अधिक मजदूर लगे हुए हैं।