टनकपुर

संशोधित खबर # टनकपुर में बिजली चोरी के मामले में चार के खिलाफ कार्रवाई

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। हल्द्वानी से आई ऊर्जा निगम विजिलेंस की टीम ने क्षेत्र के ग्राम सभा नायकगोठ के ग्राम नयागोठ के साथ ही ककराली गेट के समीप छापामार कर बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। छापामारी विजिलेंस के एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में आई ऊर्जा निगम की टीम ने की। टीम ने नायागोठ व ककराली गेट के समीप लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम ने टनकपुर के नयागोठ में भीम दत्त पुत्र बद्री दत्त पांडे, रोशन सोरारी पुत्र श्याम लाल निवासी नयागोठ व भैरव दत्त पुत्र हरी दत्त एवं प्रकाश चंद पुत्र हरी दत्त निवासी ककराली गेट खिलाफ कार्रवाई की है। विजिलेंस टीम ने आरोपियों को बिजली चोरी जैसी अनियमितता के मामले में पकड़ा है। इसके बाद विभाग ने सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस मे तहरीर दे दी है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं विजिलेंस टीम के साथ यूपीसीएल के टनकपुर एसडीओ शोएब रजा, बनबसा सब स्टेशन प्रभारी वरिष्ठ अवर अभियंता प्रवेंद्र सिंह, लाईन मैन जय प्रकाश जोशी आदि शामिल रहे।

Ad

नोट : इस मामले में पूर्व में बिजली विभाग की ओर से मिली सूचना के आधार पर खबर में एक आरोपी का नाम नायकगोठ निवासी भीम दत्त लिखा गया था। जबकि असल आरोपी का नाम नयागोठ निवासी भीम दत्त पुत्र बद्री दत्त पांडेय है। असुविधा के लिए चम्पावत खबर खेद प्रकट करता है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड