सूचना का अधिकार: चम्पावत में दो दिनों में किया 19 अपीलों का निस्तारण, आवेदक को कम से कम समय में सूचना उपलब्ध कराएं विभागः मुख्य सूचना आयुक्त
चम्पावत। दो दिनों तक अपीलों की सुनवाई के बाद मुख्य सूचना आयुक्त उत्तराखंड अनिल चन्द्र पुनेठा ने जिला सभागार में जनपद के लोक सूचना अधिकारियों एवं अपीलीय अधिकारियों के साथ सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों एवं सूचना अधिकार अधिनियम के संबंध में विभागवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जनपद में समस्त विभागों द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के बेहतर निस्तारण किए जाने पर मुख्य सूचना आयुक्त द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जिस भी आवेदनकर्ता द्वारा सूचना मांगी जाती है तो विभाग में जो भी धारित सूचना है यह प्रयास होना चाहिए कि कम से कम समय में संबंधित आवेदन कर्ता को सूचना उपलब्ध कराई जाए। साथ ही आवेदनकर्ता सूचना से संतुष्ट रहे ऐसा प्रयास होना चाहिए। इस हेतु आवेदन कर्ता से वार्ता भी कर ली जाए ताकि अपील में आवेदनकर्ता को ना जाना पड़े।
इस दौरान उन्होंने अवगत कराया कि माह जनवरी 2022 में उनके द्वारा मुख्य सूचना आयुक्त उत्तराखंड में योगदान देने के पश्चात इन 7 महीनों में सूचना आयोग द्वारा तेजी से कार्य करते हुए लगभग 2000 शिकायत आवेदनों, अपीलों में सुनवाई करते हुए 1500 मामलों का निस्तारण किया। उन्होंने कहा कि जनपद चम्पावत में विगत 2 दिनों में उनके द्वारा 19 अपीलों का निस्तारण किया। उन्होंने कहा कि आयोग का प्रयास है कि दूर दराज क्षेत्रों में जाकर अपीलों की सुनवाई की जाए। यह कोशिश जारी है ताकि लोगों को समय पर सूचना मिल सके और देहरादून आने की आवश्यकता न पड़े। इस हेतु जिला मुख्यालय में जाकर आयोग सुनवाई करेगा। उन्होंने सूचना अधिकार अधिनियम के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु सभी कार्यालय में सूचना अधिकार से संबंधित सूचना पट्ट लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान आरटीआई के मास्टर ट्रेनर नवीन चंद्र मुरारी एवं अशोक कुमार द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम के संबंध में विभिन्न जानकारियां सभी अधिकारियों को दी। इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी द्वारा मुख्य सूचना आयुक्त का बैठक में स्वागत किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत समेत विभिन्न विभागों के लोक सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।