उत्तराखण्डनवीनतम

सड़क पर तड़पते रहे ऋषभ, बिखरे रुपये समेटकर वीडियो बनाते रहे लोग, फिर दो शख्स बने मसीहा, लूट की खबरों का एसएसपी हरिद्वार ने किया खंडन

Ad
ख़बर शेयर करें -

रुड़की। क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार सुबह रुड़की के नारसन में भयंकर एक्सीडेंट हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस दौरान कार के परखच्चे उड़ गए। ऋषभ कार से निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण नहीं निकल पा रहे थे। बताया जा रहा है कि ऋषभ की गाड़ी में करीब तीन से चार लाख रुपए थे। घटना के बाद सारे रुपये सड़क पर बिखरे पड़े थे। वे वहां तड़पते रहे लेकिन इस दौरान कुछ लोग ऋषभ की मदद करने के बजाय नोट अपनी जेबों में भरने और वीडियो बनाने में मशगूल हो गए। वहीं, दो युवक इस दौरान मसीहा बनकर सामने आए। वहीं हादसे के बाद लूट की खबरों का एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने खंडन किया है।

Ad Ad

रुड़की के सक्षम अस्पताल में जब ऋषभ पंत को भर्ती कराया गया तो इस दौरान दो युवक भी थे। बताया जा रहा है कि कि इनमें से एक युवक पुरकाजी के समीप शकरपुर गांव का रहने वाला है। वह घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूर आगे लिब्बरहेरी में स्थित उत्तम शुगर मिल में नौकरी करता है। सुबह के समय वह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान उसने दुर्घटना में घायल हुए ऋषभ पंत को पहचान लिया। डॉ. सुशील नागर ने बताया कि अस्पताल में जब ऋषभ को लाया गया तो दो युवक भी थे। उन्होंने सही समय पर ऋषभ को अस्पताल पहुंचा दिया। डॉक्टर सुशील नागर ने बताया कि भर्ती के दौरान ऋषभ पंत की हालत थोड़ी गंभीर थी लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरा तो हालत ठीक होने लगी। इसके बाद ऋषभ पंत को देहरादून स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि यहां ऋषभ पंत की प्लास्टिक सर्जरी भी होगी। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋ​षभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने उनके उपचार की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि पंत मां को सरप्राइज देने घर जा रहे थे। वह गुरुवार को ही दुबई से लौटे थे। नए साल पर पंत का परिवार के साथ घूमने जाने का प्लान था।

सुबह करीब 5.30 बजे हमें सूचना मिली कि क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है। उन्हें रुड़की के सक्षम अस्पताल ले जाया गया और बाद में देहरादून स्थानांतरित कर दिया गया। वह कार चला रहा था और अकेला था: एसके सिंह, एसपी ग्रामीण, हरिद्वार
Ad