मंच से रणकोची मंदिर तक रोड बनेगी, शासन ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान की
चम्पावत। वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री घोषणा अन्तर्गत जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र-चम्पावत के अन्तर्गत चम्पावत मंच-तामली मोटर मार्ग के किमी 33 से राजकीय इंटर कॉलेज मंच तक लिंक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (प्रथम चरण) एवं जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र- चम्पावत के अन्तर्गत चम्पावत मंच-तामली मोटर मार्ग के किमी 34 स्थित गोरखनाथ मन्दिर गेट से रणकोची मन्दिर तक लिंक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (प्रथम चरण) की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। यह जानकारी देते हुए प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, अल्मोड़ा द्वारा दिए गए विवरणानुसार विषयगत कार्यों हेतु उपलब्ध कराये गये प्रथम चरण के आगणनों जिनकी कुल लम्बाई 23.00 किमी. 2 सेतु एवं लागत रुपया 102.38 लाख की शासन द्वारा परीक्षणोपरान्त, 63.10 लाख रूपये (तिरसठ लाख दस हजार मात्र) की प्रशासकीय तथा वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए दोनों कार्यों हेतु धनराशि स्वीकृत की गई है। इस कार्य का शासनादेश अपर सचिव, उत्तराखंड शासन विनीत कुमार द्वारा जारी किया गया है।