लोहाघाट से पोंटा साहिब के लिए निकली रोडवेज बस ने अक्कलधारे के पास दे दिया दगा

लोहाघाट/चम्पावत। रोडवेज की खटारा बसें अक्सर यात्रियों को बीच रास्ते पर दगा दे देती हैं। जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोहाघाट डिपो की बस ने एक बार फिर यात्रियों को परेशानी में डाल दिया। बस को कहां 475 किलोमीटर दूर पोंटा साहिब (हिमाचल प्रदेश का सिरमौर जिला) जाना था, लेकिन बस में लोहाघाट से निकलते ही ब्रेक लग गए। लगभग दो किलोमीटर चलने के बाद बस सड़क पर खड़ी हो गई और यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी। परेशान यात्रियों को बाद में दूसरी बस भेज कर आगे भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक लोहाघाट से पोंटा साहिब के लिए जा रही रोडवेज बस (यूके 07पीए/ 4218) लोहाघाट लगभग दो किमी आगे टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अकलधारे के पास खराब हो गई। इससे बस में सवार 25 यात्रियों को काफी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा। सहायक मंडलीय प्रबंधक धीरज वर्मा ने बताया है कि बस में तकनीकी खामी आ गई। बाद में दूसरी बस को भेज यात्रियों को पोंटा साहिब रवाना किया गया। मालूम हो कि पिछले कुछ समय से बसों के खराब होकर रास्ते में खड़े होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। बावजूद इसके परिवहन निगम खटारा बसों को सड़क पर दौड़ा रहा है।
मांगी थी 25 बसें मिली 12
लोहाघाट डिपो के पास बसें भले ही 32 हैं, लेकिन अधिकांश बसें पुरानी हो चुकी हैं। रोडवेज के एआएम धीरेंद्र वर्मा का कहना है कि डिपो के लिए 25 नई बसों की माँग की गई थी, लेकिन 12 बसें ही मिलीं। इनमें से अधिकांश बसें दिल्ली रूट पर संचालित की गई हैं। 20 बसें पुरानी हो चुकी हैं। बावजूद इसके दिल्ली के अलावा देहरादून, ऋषिकेश, पोंटा साहिब, हल्द्वानी, नैनीताल, बरेली आदि रूटों पर बस चल रही हैं।
