जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत से हल्द्वानी होते हुए दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत रोडवेज स्टेशन से दूसरी सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। रविवार 4 मई को इसका शुभारंभ हुआ। ये बस लोहाघाट, खेतीखान, शहरफाटक से हल्द्वानी होते हुए दिल्ली तक चलेगी। बस चम्पावत से सुबह साढ़े 6 बजे से चलेगी। लोहाघाट से हर रोज सुबह रोडवेज की दो बसें दिल्ली के लिए चलती थीं। लोगों के आग्रह पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बस सेवा को चम्पावत से दिल्ली चलाने के निर्देश दिए थे। रविवार से चम्पावत-नई दिल्ली बस सेवा का संचालन शुरू हो गया है। नई दिल्ली से भी यह बस सेवा हल्द्वानी होते हुए हर रोज चम्पावत के लिए संचालित की जाएगी। नई दिल्ली के लिए शुरू की गई इस बस सेवा से न केवल दिल्ली, बल्कि खेतीखान, पाटी, शहरफाटक जैसे कई छोटे इलाकों के लोगों को भी लाभ होगा। वहीं चम्पावत से हल्द्वानी आने जाने वालों के लिए भी सीधी बस सेवा मिल जाएगी।

Ad

अब तक चम्पावत से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को रोडवेज की पिथौरागढ़ और लोहाघाट से आने वाली बसों का सहारा लेना पड़ता था। बीच रास्ते से बैठने वाली अधिकांश सवारियों को सीट नहीं मिलने से दिक्कतें झेलनी पड़ती थीं। अब इस दुश्वारी से निजात मिलेगी। अब तक उत्तराखंड रोडवेज्ञ की चम्पावत से टनकपुर होते हुए नैनीताल के लिए एकमात्र रोडवेज बस सेवा चलती थी।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड