टनकपुर

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया प्रदर्शन, आठ सूत्रीय मांगें शीघ्र पूरी करने की उठाई मांग

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मियों ने रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले अपनी आठ सूत्रीय मांगों के लिए प्रदर्शन किया।कार्यशाला गेट पर किए गए धरना प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने रोडवेज के मृतक कोरोना वॉरियर्स को चार माह बाद भी कोई सहायता प्राप्त न होने व कर्मचारियों को पांच माह से वेतन का भुगतान न होने पर आक्रोश जताया।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। बावजूद इसके उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं। कहा कि मांगें पूरी कराने के लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। प्रथम चरण का आंदोलन गुरुवार को शुरू हुआ। जिसके तहत सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सभी शाखाओं के धरना प्रदर्शन हुआ। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि द्वितीय चरण का आंदोलन 14 व 15 जून का होगा। मांगें पूर्ण ना होने पर तृतीय चरण का आंदोलन 17 जून को गांधी पार्क देहरादून से शुरू होगा। जिसके तहत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होगा। कर्मचारियों का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी जायज मांगों के लिए लड़ रहे हैं। पूर्व में उन्होंने कई बार शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किए, लेकिन उनकी मांगों का कोई समाधान अब तक नहीं हो सका है। प्रदर्शन करने वालो में राजेन्द्र सिंह मलिक, भुवन पांडे, विनोद नौटियाल, भारत पाठक, रेवाधार चौड़ाकोटी, महेश भट्ट, प्रमोद जोशी, योगेश, प्रमोद नौटियाल, करन नेगी, राजन बिष्ट आदि शामिल रहे।

Ad
Ad