चम्पावत : लोहाघाट क्षेत्र की दो सड़कों के सुधारीकरण को 7.56 करोड़ स्वीकृत
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट को बड़ी सौगात देते हुए क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण मोटर मार्गों के पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इन परियोजनाओं से क्षेत्रीय जनता को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी तथा आवागमन सुगम होने के साथ-साथ स्थानीय विकास को भी नई गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री की घोषणा संख्या 150/2024 के अंतर्गत जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट में स्थित कामाज्यूला–भनार–रैघाड़ी मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्य अभियंता, क्षेत्रीय कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, अल्मोड़ा द्वारा उपलब्ध कराए गए विस्तृत आगणन के अनुसार इस मार्ग की कुल लंबाई 7.00 किलोमीटर है, जबकि इस पर कुल ₹666.84 लाख (रुपये छह करोड़ छियासठ लाख चौरासी हजार मात्र) की लागत से कार्य कराया जाएगा।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री की घोषणा संख्या 147/2024 के अंतर्गत जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के विकासखंड पाटी में स्थित सांगो धिंघारूकोट से बांस बसवाड़ी तक मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य हेतु भी प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस मार्ग की कुल लंबाई 1.225 किलोमीटर है तथा इस पर कुल ₹89.36 लाख (रुपये नवासी लाख छत्तीस हजार मात्र) की लागत स्वीकृत की गई है।
इन दोनों महत्वपूर्ण सड़कों के सुधारीकरण एवं पुनर्निर्माण से क्षेत्र के दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर संपर्क सुविधा मिलेगी, जिससे आमजन, किसानों एवं व्यापारियों को आवागमन में सुविधा होगी। साथ ही यह परियोजनाएं क्षेत्र के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को भी मजबूती प्रदान करेंगी।

