टनकपुर में आरएसएस ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
टनकपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ टनकपुर द्वारा रविवार को कबड्डी प्रतियोगित का आयोजन किया गया। जिसमें अंडर-18 व अंडर-14 बालक वर्ग की 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर-18 वर्ग की प्रतियोगिता में ‘टीम पहाडी’ विष्णुपुरी कालोनी ने प्रथम स्थान तथा व्यंडर स्ट्राइका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 वर्ग में प्रथम स्थान विवेकानन्द शाखा नायक नायकगोठ गोठ ने प्रथम स्थान तथा शिवाजी शाखा टाइटन एन बोरागोठ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका नगर के शारीरिक प्रमुख मनीष कलौनी तथा पवन ने निभाई। नगर के नगर कार्यवाह जगदीश सिह बोहरा ने बताया कि मैं मैन ऑफ द सीरिज के विजेता विकास पाण्डेय रहे। नगर के नगर प्रचारक कमलेश ने आंखों देखा हाल सुनाया। मुख्य अतिथि के रूप में रोहिताश अग्रवाल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में नगर संघ चालक देवी दत्त जोशी, नगर संघचालक जगदीश जोशी, दीपक पाठक, हरिओम सेठी, शैलेन्द्र, समीर, मनीष आदि मौजूद रहे।