चम्पावत में हुआ ‘रन फॉर योग’ का आयोजन, डीएम ने दिखाई हरी झंडी
चम्पावत। 15 से 21 जून तक मनाये जा रहे अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व दिवस पर सोमवार को ‘रन फॉर योग’ का आयोजन किया गया। रन फॉर योग को जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ पुलिस लाइन से गौरल चौड़ मैदान तक आयोजित की गई। डीएम, एसपी व अन्य अधिकारियों ने दौड़ में शामिल होकर लोगों को योग और स्वास्थ्य का मंत्र दिया। डीएम ने कहा कि शरीर और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। योग शरीर, श्वास और मन को जोड़ता है। साथ ही योग से शरीर, विचार हमेशा स्वस्थ व सकारात्मक रहते हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी चम्पावतवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन अधिक से अधिक लोग स्थनीय गौरल चौड़ मैदान में योग दिवस में प्रतिभाग करें। रन फ़ॉर योग में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. गिरेंद्र चौहान, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारियों समेत युवा व स्थनीय लोगों ने प्रतिभाग किया।