कुमाऊं के इस युवा बल्लेबाज को सचिन तेंदुलकर ने दिए टिप्स, क्रिकेटर ने भी कही ये बात
उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले युवा क्रिकेटर आर्यन जुयाल इन दिनों सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हैं। इस युवा बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी के टिप्स दे रहे हैं। यह फोटो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल आइपीएल के इस सत्र में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं। इन दिनों सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें नेट प्रैक्टिस के दौरान सचिन तेंदुलकर आर्यन जुयाल को बल्लेबाजी के टिप्स दे रहे हैं।आर्यन भी उनकी बातों को सुन रहे हैं। मुंबई इंडियंस टीम के अधिकारिक फेसबुक पेज ने इस फोटो को शेयर कर लिखा कि आर्यन भाई, हमें भी बताओ क्या टिप्स मिला। टीम द्वारा जारी एक वीडियों में आर्यन जुयाल ने कहा कि पहले तो मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि सचिन सर मेरे सामने खड़े हैं, तो मैं शुरुआत की एक दो बातें तो मिस कर गया। मैं बिल्कुल अचंभित था, उनको देखकर हमने क्रिकेट खेलना शुरू किया है। उनसे मिलना और सीखना मेरा एक सपना था, जो भगवान की कृपा से आज पूरा हो गया। उन्होंने मुझे बहुत छोटी-छोटी चीजें बताई हैं, जो मेरे खेल में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।