वनाग्नि की चपेट में आया सल्ट का देवायल सामुदायिक अस्पताल भवन, ऑक्सीजन प्लांट जला

अल्मोड़ा जिले में सल्ट क्षेत्र के देवायल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वनाग्नि की चपेट में आ गया। देखते ही देखते आग ने अस्पताल के एक भवन को अपनी चपेट में ले लिया। वनाग्नि से अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट और रिकार्ड रूम जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार शाम की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास का जंगल आग से धधक उठा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कुछ ही देर में आग ने रिकार्ड रूम की खिड़की को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। जब तक आग पर काबू पाया जाता अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट और रिकार्ड रूम जलकर खाक हो गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. अक्षय ने बताया कि अस्पताल की दूसरी बिल्डिंग में एक मरीज भर्ती था। दूसरी बिल्डिंग तक आग पहुंचने से पहले काबू पा लिया गया। रिकार्ड रूम के सारे दस्तावेज जल गए हैं। वहीं ऑक्सीजन प्लांट को नुकसान पहुंचा है।

