क्राइमदेहरादूननवीनतम

बैंक में महिला अफसर का यौन उत्पीड़न, तीन अधिकारियों पर मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून में एक महिला बैंक अधिकारी ने अपने ही बैंक के तीन अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला अफसर का आरोप है कि देहरादून में तैनाती के दौरान उनका उत्पीड़न किया गया था। वसंत विहार के सीओ नीरज सेमवाल के मुताबिक महिला अफसर ने तहरीर दी है। महिला ने कहा था कि जनवरी 2023 में वह देहरादून स्थित बैंक में तैनात थीं। बैंक में साथी अधिकारी अमित दत्ता, दयानंद करदम और नरेश कुमार ने उन्हें परेशान किया। मई 2023 में उनके अवकाश रद्द किए गए। स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी उन पर कार्यालय आने का दबाव बनाया गया था। आरोप है कि ड्यूटी ज्वाइन करने पर केबिन में बुलाकर उनसे गलत हरकत की गई। आरोप है कि अधिकारियों ने नियमों के विरुद्ध कार्य कर उसका उत्पीड़न किया। महिला ने अधिकारियों पर केबिन में बुलाकर गलत हरकत करने का आरोप लगाया। यही नहीं कई बार उन्होंने कार का पीछा भी किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर सोलन ट्रांसफर की है। जहां आरोपी अमित दत्ता, दयानंद करदम और नरेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

नौकरी से निकालने की धमकी
महिला का आरोप है कि विरोध करने पर उन्हें नौकरी से निकलवाने की धमकी दी गई थी। उसके बाद पीड़िता और आरोपियों का तबादला हिमाचल प्रदेश हो गया था। उन्होंने इस संबंध में शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा उन्हें ही नौकरी से निकालने और भविष्य बर्बाद करने की धमकी दी गई।