टनकपुरनवीनतमशिक्षा

टनकपुर दयानन्द इंटर कालेज में संस्कृत श्लोक वाचन प्रतियोगिता किया गया आयोजन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। दयानंद इंटर कॉलेज के संस्थापक आचार्य रामदेव आर्य की पुण्य तिथि पर स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आचार्य की स्मृति में विद्यालय में संस्कृत श्लोक वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें टनकपुर व बनबसा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र पंकज भट्ट व एकांशु भट्ट के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश चंद्र शास्त्री ने की। निर्णायक मंडल में विमला यादव, रेनू वल्दिया व शेर सिंह प्रजापति शामिल रहे। मुख्य अतिथि नवल किशोर तिवारी रहे।


प्रबंधक डा. मनुश्रवा आर्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य अपनी भारतीय प्राचीन संस्कृति, सभ्यता, धर्म से जुड़ना है। हमारे सभी प्राचीन ग्रन्थ संस्कृत भाषा में ही लिखित है। संस्कृत भाषा को उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा बनाने हेतु आचार्य रामदेव आर्य ने भी अपना विशेष योगदान दिया था। वहीं प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान पर दयानन्द इंटर कॉलेज टनकपुर की छात्रा आयुषी, द्वितीय स्थान पर विजन पब्लिक स्कूल के विराज पुरी और तृतीय स्थान पर ब्लू माउंटेन स्कूल की छात्रा शिवांक्षी रही। उच्च प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान ऋषि शर्मा (दयानन्द इ. का.), यतिन भट्ट (विजन पब्लिक स्कूल), द्वितीय स्थान अंजली आर्य (कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय) और तृतीय स्थान कोमल बोहरा (सरस्वती ज्ञान मंदिर) ने प्राप्त किया। अतिथियों व उपस्थित लोगों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या माहेश्वरी पाण्डेय ने अतिथियों एवं सभी शिक्षा प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में गायत्री कृपा आर्य, मनोज सिंह बिष्ट, काजल राठौर, रीता पांडेय, अविनाश, निर्मला बिष्ट, ज्योति वर्मा, साक्षी, काजोल, दीपा, नीरू, पूजा, सुरजीत, मुकेश, नेहा, हिमानी, नीलम, संदीप आदि सभी अध्यापक अध्यापिकायें तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।