सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने दी सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की चेतावनी


चम्पावत। जिले के 346 सरकारी सस्ता गल्ला केंद्रों में इन दिनों खाद्यान्न वितरण नहीं हो रहा है। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति मानदेय की मांग को लेकर पिछले सप्ताह से हड़ताल पर है। संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष भरत राम आर्य की अध्यक्षता में रविवार को यहां एक होटल में हुई बैठक में संगठन ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। कहा कि अगर मानदेय की मांग की अनदेखी की गई, तो सस्ता गल्ला वितरक सामूहिक रूप से काम से खुद को अलग कर लेंगे। राशन विक्रेताओं ने कहा कि सरकार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में तो इजाफा कर रही है, लेकिन उन्हें मानदेय के रूप में एक भी रुपया नहीं देती है। संगठन ने मासिक मानदेय न मिलने पर राशन का उठान न करने की बात कही। बैठक में श्याम सिंह महर, प्रहलाद सिंह उरियाल, भास्कर गौड़, नवीन राम, कालू सिंह, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।

