चम्पावत पुलिस ने स्कूटी चोरी का 12 घंटे में किया खुलासा, शोरूम का सुपरवाइजर गिरफ्तार
पुलिस ने चम्पावत क्षेत्र से स्कूटी चोरी करने वाले चोर को 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करने के साथ ही स्कूटी बरामद कर ली है।
आज सोमवार को जनपद चम्पावत के थाना कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत वादिनी मीना जोशी पत्नी नारायण दत्त, निवासी कलेक्ट्रेट रोड छतार चम्पावत द्वारा सूचना दी गयी कि अज्ञात चोर द्वारा कल दिनांक 15.01.2022 को रोड़वेज स्टेशन के पास से उसकी स्कूटी UK03A6996 चोरी कर ली गयी । उक्त सम्बन्ध में कोतवाली चम्पावत में मुकदमा FIR No-02 /2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
घटना के अनावरण हेतु योगेश चंद्र उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के सदिग्धों से पूछताछ, सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखविरखास, सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मनीष भट्ट पुत्र हरीश भट्ट, निवासी ग्राम सतपुली, थाना सतपुली, जिला पौड़ी गढ़वाल हाल सुपरवाइजर महिंद्रा शोरूम रुद्रपुर उम्र 31 वर्ष को ललुवापानी, कोतवाली चम्पावत क्षेत्र से चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में योगेश चंद्र उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक, उ0नि0 निर्मल अटवाल, कानि0 रवि भट्ट व कानि0 तारा दत्त शामिल रहे।