टनकपुर # एसडीएम ने जब्त की लावारिस पड़ी खाद
टनकपुर। नेपाल के लिए खाद की तस्करी की सूचना पर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने सघन निरीक्षण किया। उन्होंने क्रय विक्रय सहकारिता समिति के साथ नगर क्षेत्र में छापामारी अभियान शुरू किया। छापामारी के दौरान उन्हें गांधी मैदान के समीप एक प्रतिष्ठान के बाहर उन्हें एक कट्टा खाद लावारिस अवस्था में पड़ा मिला। इसके साथ टीम को डिग्री कॉलेज के समीप राशन के प्रतिष्ठान से दो कट्टे व जीबी पंत मार्ग में राशन की दुकान के बाहर तीन कट्टे खाद बरामद हुई। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि नेपाल को रही खाद की तस्करी की सूचना पर तत्काल चेकिंग अभियान चलाकर नगर के कुछ प्रतिष्ठानों के बाहर से खाद के कट्टों को जब्त किया गया है। सभी व्यापारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि बिना लाइसेंस के खाद की बिक्री न की जाए। पकड़े जाने पर कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी। एसएसबी, सीआईएसफ को बगैर किसी आईडी प्रूफ के नेपाल को ले जा रही सामग्री की चेकिंग करने के निर्देश दे दिए गए हैं। छापामरी के दौरान क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह महर, क्रय विक्रय समिति इंचार्ज डिगर चंद, कांस्टेबल सुरेश कुमार, करनैल सिंह, वीरेंद्र नेगी आदि शामिल रहे।
