टनकपुर : खनन कारोबारी को तमंचे से गोली मारने वाले भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
टनकपुर/चम्पावत। पारिवारिक विवाद में अपने खनन कारोबारी चाचा को गोली मारने वाले भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया गया है।
मालूम हो कि गत नौ जुलाई को टनकपुर के ग्राम नायकगोठ निवासी युवा खनन कारोबारी दीपक सिंह बिट्ठल को गोली मार दी गई थी। जिसके बाद उन्हें उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। उसी दिन दीपक सिंह बिट्ठल की पत्नी प्रेमा ने पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि अभियुक्त कार्तिक पुत्र राजीव सिंह, निवासी नायकगोठ टनकपुर द्वारा अपने पिता राजीव सिंह व मां दीपा देवी के उकसाने पर उनके पति दीपक सिंह व परिवार को जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किए गए। जिसमें उनके पति दीपक सिंह को गोली लगी। उन्हें राममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा बरेली में भर्ती कराया गया है। बताया कि अभियुक्त उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 79 / 2024 a अन्तर्गत धारा 109 ,351 (2), 49 भारतीय न्याय संहिता बनाम कार्तिक आदि पंजीकृत किया गया था। प्रकरण को गंभीर प्रकृति का अपराध होने के कारण एसपी अजय गणपति के निर्देश पर घटना के अनावरण को सीओ टनकपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक योगेश उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को 12 जुलाई को चिड़िया घोल एसएसबी कैंप के आगे किरोड़ा पुल बस्तियां के पास से गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसकी निशानदेही में घटना में प्रयुक्त तमंचे को बरामद किया गया। अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर अभियोग में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 351(3), 238 भारतीय न्याय संहिता, 3/25 शस्त्र अधिनियम की वृद्धि की गई है। पुलिस टीम में कोतवाल योगेश उपाध्याय, एसएसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा, एसआई ओम प्रकाश, दिलबर सिंह भंडारी, राकेश, मनोज जलाल, हेड कांस्टेबल लाल बाबू, रामलाल, कांस्टेबल उमेश गिरी व नासिर हुसैन शामिल रहे।