जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर # स्वामित्व योजना को लेकर एसडीएम ने ली राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना के तहत गावों में बसे लोगों के आवासीय सर्वेक्षण को लेकर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि सर्वेक्षण विभाग ड्रोन तकनीक से होगा। सर्वे कर डिजिटल मैप तैयार किए जाएंगे। जिसका कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। केंद्र सरकार ने फिलहाल 11 राज्यों में यह योजना शुरू की है। इसमें उत्तराखंड राज्य भी शामिल है। एसडीएम ने क्षेत्र के पटवारियों व अन्य संबंधित स्टाफ को ट्रेनिंग आदि के बावत आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने ​बताया कि तहसील अंतर्गत प्रत्येक गांव में आबादी क्षेत्र का ड्रोन सर्वेक्षण कर डिजिटल मैप तैयार किया जाएगा। आबादी क्षेत्र का ड्रोन टेक्नोलॉजी से सर्वे कर नक्शा तैयार किया जाएगा। कहा इसके द्वारा बने कार्ड का उपयोग कई कार्यों में किया जा सकेगा। इससे ग्रामीणों को लाभ मिलने के साथ ही विभाग को योजनाएं बनाने आदि में मदद मिलेगी। इस अवसर पर तहसीलदार एम तिवारी, नायब तहसीलदार पिंकी आर्य, राजस्व निरीक्षक गोविंद गिरी, राजस्व उप निरीक्षक अमर सिंह मंगला, वीरेंद्र पुंडीर, पवन जुकरिया, प्रतिभा, रजिस्टार कानूनगो प्रदीप जुकरिया आदि मौजूद रहे।