चंपावतटनकपुरनवीनतम

चौथे दिन भी नहीं लग सका महिला का सुराग, एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर के ग्राम सभा खेतखेड़ा गांव के समीप शारदा नदी के तेज बहाव के चपेट में आने से बही महिला का चौथे दिन भी पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ की टीम महिला की तलाश कर रही है। मूल रूप से पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी वर्तमान समय में खेतखेड़ा गांव में जयसिंह की भूमि की देखरेख कर रही 45 वर्षीय परवेशिका मिश्रा पत्नी प्रमोद मिश्रा खेतखेड़ा के समीप बृहस्पतिवार 14 अगस्त सांय अचानक शारदा नदी के तेज बहाव के चपेट में आने से बह गई थी। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम महिला की तलाश कर रही है।

Ad