देश में कमजोर होती नजर आ रही है कोरोना की दूसरी लहर, 42 दिन बाद दो लाख से कम कोरोना मरीज मिले, 3511 की गई जान

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर होती नजर आ रही है। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के दो लाख से भी कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के एक लाख 96 हजार 427 नए मामले आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से 3 हजार 511 लोगों ने जान गंवा दी।देश में कोरोना की दूसरी लहर में भले ही अब दैनिक संक्रमित मामले कम हो रहे हो, लेकिन वैक्सीन की कमी अब बहुत बड़ी चिंता बन गया है। कोरोना के अलावा ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस के भी कई मामले में देश में दर्ज किए गए हैं। सोमवार को देश में येलो फंगस का एक मामला उत्तर प्रदेश में दर्ज किया गया। वहीं देश में 42 दिन बाद कोरोना के दैनिक मामले दो लाख से कम आए हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि देश में एक मई के बाद से अब तक 95,390 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ा है, जो मृतकों की कुल संख्या का 31.41 फीसदी है। महामारी की दूसरी लहर ज्यादा घातक साबित हुई है। कुल मरने वालों में से सिर्फ अप्रैल और मई महीने में 46 फीसदी की मौत हुई।एक अप्रैल से अब तक देश में 1.40 लाख लोगों की जान जा चुकी है। अकेले मई में 95390 मौतें हुई हैं। मई में अप्रैल से दोगुना मौतें हुईं।

